हार्ड डिस्क (Hard Disk) में पासवर्ड कैसे लगाये |
कई बार हम अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम के हार्डडिस्क (Hard Disk) में जरुरी डाक्यूमेंट्स(Documents) , फाइल्स(Files) फोटोज(Photos) और वीडियोस(Video) सेव कर के रखते है अब ऐसे में हम सोचते है की कोई भी बिना हमारे परमिशन(Permission) के कोई भी हमारे कंप्यूटर डाटा को एक्सेस न कर पाए जब तब हम डाटा को यूज़ करने के लिए परमिशन न दे तो इसके लिए हम अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगाके के रखते है लेकिन ये यूजर अकाउंट पासवर्ड कोई आसानी से क्रैक(Crack) कर सकता है आपको डाटा को चोरी कर सकता है डाटा डिलीट कर सकता है
तो इसलिए अगर आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम में इम्पोर्टेन्ट डाटा है और आप चाहते है कोई भी बिना परमिशन के आपके हार्ड डिस्क को एक्सेस न कर पाए यानि की आप अपने कंप्यूटर हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard disk drive) में पासवर्ड लगाना चाहते है आसानी से कर सकते है एक बार आप आप अपने हार्ड डिस्क में पासवर्ड सेट करलेंगे तो इसके बाद कोई भी यूजर अगर आपको कंप्यूटर को ओन करता है तो सबसे पहले उससे हार्ड डिस्क पासवर्ड चाहिए होगा तभी कंप्यूटर में विंडो लोड होगा और आपका कंप्यूटर चालू होगा लेकिन अगर आपके पास हार्ड डिस्क पासवर्ड नहीं है तो आपका कंप्यूटर ओन नहीं होगा यानि बिना पासवर्ड के कोई भी डाटा को एक्सेस नहीं कर पायेगा तो यहाँ पे मे आपको बायोस(BIOS) में मदद से एचडीडी पासवर्ड (HDD Password) सेट करना बताऊंगा जिसे आप अपने हार्ड डिस्क को लॉक कर सकते और सिक्योर(Secure) कर सकते है तो चलिए सीखते है हार्ड डिस्क में पासवर्ड कैसे लगाये (How to set password on Hard Disk Drive in hindi). कैसे लैपटॉप के हार्ड डिस्क में पासवर्ड लगाये.
1. कंप्यूटर स्टार्ट करे और f2 प्रेस करे:
हार्ड डिस्क में पासवर्ड लगाने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर को ओन करे जैसे ही कंप्यूटर ओन होता है आपको 5 सेकंड के अन्दर यूटिलिटी सेटअप (Utility Setup) यानि बायोस(BIOS) सेटअप में जाने के लिए आपको F2 की कीबोर्ड में दबाना होगा उसके बाद आप यूटिलिटी सेटअप ओन हो जायेगा.
2. अब सिक्यूरिटी आप्शन में जाए:
जैसे ही आप f2 प्रेस कर के यूटिलिटी सेटअप में जायेंगे तो यहाँ आपको बहोत सारे आप्शन मिलेंगे जैसे की इनफार्मेशन(information) , मेन(Main) , सिक्यूरिटी(Security) , बूट(boot) इत्यादि तो आपको सिक्यूरिटी (secruity) आप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको सेट एचडीडी पासवर्ड (Set HDD Password) आप्शन को सेलेक्ट करना है और फिर एंटर(Enter) प्रेस करना है ध्यान रहे यहाँ पर आपको अप डाउन लेफ्ट राईट की का प्रयोग करना हे कीबोर्ड में और सेलेक्ट करने के लिए एंटर(Enter) की(Key) का यूज़ करना है
3. अब हार्ड डिस्क पासवर्ड डाले:
जैसे ही आप सेट एचडीडी पासवर्ड को सेलेक्ट करेंगे और एंटर प्रेस करेंगे तो एक छोटा सा विंडो ओपन होगा अब आपको यहाँ पहले बॉक्स में पासवर्ड डालना है और फिर दुसरे बॉक्स में सेम पासवर्ड डालना है जो ऊपर डाला था और फिर एन्टर प्रेस कर के सेटिंग्स को सेव करना है
पासवर्ड डालने के बाद अब अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करे रीस्टार्ट करने के लिए आप एग्जिट(Exit) पे क्लिक कर के रीस्टार्ट कर सकते है तो जैसे ही आप कंप्यूटर सिस्टम रीस्टार्ट होगा तो ये आपसे एचडीडी पासवर्ड मांगेगा तो आपको एंटर(Enter) प्रेस कर के अपना हार्ड डिस्क (Hard Disk) पासवर्ड डालना है इसके बाद ही आप कंप्यूटर एक्सेस कर पाएंगे , आइये अब सीखते है
Note: ध्यान रखें कि पासवर्ड वहीं डाले जो आप याद कर सकते हो अगर आप पासवर्ड भूल गए तो हार्ड डिस्क खराब हो जाएगी ?
No comments:
Post a Comment