लैपटॉप PC के Hard Disk Driver को हाईड कैसे करे?


         


आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे की लैपटॉप कंप्यूटर के Hard Drive को हाईड कैसे करते है? सायेद आपको पता ही होगा की कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव कोनसा है, हा जिसमे आप अपने सब कुछ save रखते हो फोटो, विडियो, डाक्यूमेंट्स वो ही हार्ड डिस्क ड्राइव है. तो अगर आपके PC में २ या ३ ड्राइव है और आप किसी एक ड्राइव को हाईड करके रखना चाहते है तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसानी से PC ड्राइव को हाईड करके रख सकते हो.


ड्राइव को हाईड करके रखना बहुत आसान है, आप सॉफ्टवेर इस्तेमाल करके भी कर सकते हो या फिर आपके पास अगर विंडोज कंप्यूटर है तो बिना किसी सॉफ्टवेर के भी ड्राइव को हाईड करके रख सकते हो. तो आज हम सॉफ्टवेर और बिना सॉफ्टवेर किसी सॉफ्टवेर दोनों तरीके आप लोगो के साथ शेयर करने वाले है




बिना किसी सॉफ्टवेर के कंप्यूटर हार्ड ड्राइव हाईड कैसे करे?


स्टेप 1. सबसे पहले आप My Computer या This PC के ऊपर माउस के राईट क्लिक करे, उसके बाद देखिये आपको Manage नाम का एक Option मिलेगा उस पर क्लिक करे.





स्टेप 2. आब एक बॉक्स ओपन होगा उसमे से आप "Disk Management" पर क्लिक करे, उसके बाद जिस ड्राइव को हाईड करना चाहते है उस ड्राइव के ऊपर माउस के राईट क्लिक करके "Change Drive Letter and paths" पर क्लिक करे.






स्टेप 3. ऊपर "Change Drive Letter and paths" पर क्लिक करने के बाद और एक बॉक्स ओपन होगा उसमे से आप Remove बटन पर क्लिक उसके बाद OK पर क्लिक करे.




Remove पर क्लिक करते ही आपके selected ड्राइव Hide हो जायेगा, तो अगर आपको फिरसे अपने ड्राइव को देखना हो तो कैसे करोगे वो निचे बताया गया है.



Note: ड्राइव को Unhide कैसे करे?


यदि आप हाईड ड्राइव को फिर से देखना चाहते है मतलब Unhide करना चाहते है तो बहुत आसानी से कर सकते हो, उसके लिए आपको ऊपर बताया हुआ सभी स्टेप को फॉलो करना है सिर्फ स्टेप 4 में Remove पर क्लिक किया था, आब उसी option में आपको लेफ्ट साइड में Add का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे आपका ड्राइव Unhide हो जायेगा.






में नीरज कुमार आपका दोस्त और इस ब्लॉग का एडमिन. मेरा इस ब्लॉग को बनाने का मकशाद है में जो कुछ जनता हु कंप्यूटर, इन्टरनेट के बारेमे वो सब आप लोगो के साथ शेयर कर सकू. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगता है तो ब्लॉग को आपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

















No comments:

Post a Comment