Computer में दो तरह की Memory होती है –
1 -Primary Memory
2 -Secondary Memory
Primary Memory भी दो तरह की होती है -RAM ,ROM लेकिन आज हम इस लेख में केवल RAM पर चर्चा करेंगे
RAM क्या है ( What is RAM In Hindi )
RAM (Random Access Memory) -हम जब भी Computer में कोई App open करते है या कोई video,music play करते है तो वह सबसे पहले RAM लोड होती है इसके पश्चात RAM से data cpu तक पहुँचता है जिससे की हम लोग उसका प्रयोग कर पाते है | CPU और RAM का सीधा कनेक्शन होता है तथा RAM अन्य मेमोरी के मुकाबले काफी ज्यादा फ़ास्ट होती होती है जिससे की CPU तक DATA सही समय में पहुंच पाता है |
यह एक अस्थाई मेमोरी (Volatile Memory ) होती है जिसमे Data Computer या Mobile के बंद (switch off ) होने पर data गायब हो जाती है परन्तु ROM या अन्य Storage device में ऐसा नहीं होता है इसलिए RAM को अस्थाई मेमोरी कहा जाता है |
RAM का Computer या Mobile के hang या slow होने से क्या सम्बन्ध है –
हम सब जानते है RAM अलग -अलग size की आती है जैसे -1 GB ,2 GB ,3 GB 4 GB इत्यादि तो अगर हम RAM की size के हिसाब से ज्यादा files open कर देते है तो हमारा फ़ोन slow हो जाता है जिसे फ़ोन का hang होना भी कहा जाता है क्योकि RAM Full होने वजह से CPU तक एक निश्चित समय पर डाटा नहीं भेज पाती है जिससे Computer के काम करने की speed काम हो जाती है |
Full form of RAM in Hindi-
RAM का Full form होता है – Random Access Memory ( रैंडम एक्सेस मेमोरी)
ऐसा इसलिए होता है क्योकि RAM को हम Random में Access कर सकते है अर्थात जब ROM या अन्य मेमोरी से data RAM में आता है तभी हम इसको Access कर सकते है और बिजली का प्रवाह बंद हो जाने पर data इसमें से गायब हो जाता है | अब तो आप समझ गए होंगे की RAM kya hai और ये कैसे काम करता है और आगे हम जानेगे की इसके कितने प्रकार होते है |
Types of RAM in Hindi – RAM दो प्रकार के होते है –
1- Static RAM (SRAM)
2- Dynamic RAM (DRAM)
SRAM – इसका पूरा नाम Static Random Access Memory है|
यह डाटा को Store रखने के लिए Flip-Flop प्रक्रिया का प्रयोग करती है यह मेमोरी Volatile होती है अर्थात अस्थाई होती है | SRAM की गति DRAM की अपेक्षा काफी अधिक होती है | उदाहरण के लिए , SRAM CPU Cache लिए उपयोग होती है जबकि DRAM Computer की Main मेमोरी के लिए प्रयोग में लायी जाती है |
DRAM -इसका पूरा नाम Dynamic Random Access Memory है |
इसकी गति SRAM की अपेक्षा धीमी होती है | DRAM वर्तमान के कंप्यूटर में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली RAM का रूप है जो कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी के रूप में उपयोग की जाती है|
RAM की विशेषताये –
1 – RAM एक अस्थाई मेमोरी होती है अर्थात बिजली का प्रवाह बंद हो जाने पर data इसमें से गायब हो जाता है |
2 – यह ROM और अन्य मेमोरी की तुलना में ज्यादा महंगी होती है |
3 – यह ROM और अन्य मेमोरी की तुलना में ज्यादा fast होती है |
4 – CPU RAM से ही data लेकर किसी data को process कर सकता है |
5 – अन्य मेमोरी के मुकाबले इसकी size कम होती है |
No comments:
Post a Comment