आजके इस पोस्ट में हम आप लोगो के लिये लेकर अये है कमाल के ट्रिक, जब भी आप अपने कंप्यूटर को ऑन करोगे तो तब कंप्यूटर ऑन होते ही आपका नाम लेगा। क्यों हे न कमाल? यदि आपको ये ट्रिक सीखना है तो इस पोस्ट को लास्ट तक फॉलो करे।
इस ट्रिक के लिए आपको किसी तरह के सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं है सिर्फ नोटपैड के मदद से ये काम कर सकते हो। तो और बात न करके चलिए पोस्ट के तरफ बढ़ते है
Step: 1. सबसे पहले आपको नोटपैड ओपन करना है, कीबोर्ड से Windows+R प्रेस करके run ओपन करे उसमे Notepad लख के ओके करे आपको नोटपैड मिल जायेगा।
Step: २. नोटपैड ओपन होने के बाद निचे जो कोड है उसको कॉपी करे कोड कॉपी करने के बाद नोटपैड में डाले ?
Dim speaks, speechspeaks="Welcome MR. Parvez"Set speech=CreateObject("sapi.spvoice"speech.Speak speaks)
Step: ३. ऊपर कोड में जो Welcome MR. Parvez इस जगा आप अपना नाम और किसी का भी नाम लिख सकते हो।
Step: ४. अब आपको नोटपैड को Save करना है welcomepc.vbs इस नाम से।
Note: एक बात याद रखना की फाइल को सिर्फ डेस्कटॉप पर ही सेव करे ?
Step:५. Welcomepc नाम का फाइल आपको अपने desktop में मिल जायेगा। अब आपको अपने कीबोर्ड से Windows+R टाइप करना है उसके बाद Run ओपन होगा Run में आपको लिखना है shell:startup अब OK पर क्लिक करना है।
Step: ६. आपके सामने Startup फोल्डर ओपन होगा उस फोल्डर में आप उस नोटपैड फाइल को मतलब Welcomepc फाइल को कॉपी करके पेस्ट करे।
Step: ७. अब आपको और एक छोटा सा काम करना है उसके लिए आपको जाना होगा Control Panel पर स्टार्ट बटन पर क्लिक करके Control सर्च करे आपको मिल जायेगा Control Panel, अब Control Panel को ओपन करना है उसके बाद आपको जाना है Sound Setting में।
Step: ८. Sound सेटिंग पर जाने के बाद आपको Sound टैब पर क्लिक करना है और No Sound को सेलेक्ट करना है, उसके बाद OK पर क्लिक करना है।
नोट: यदि आप ये काम न करे तो आपको इसका कोड सही कर लें ये बात याद रखना कि कोड सही ही टाइप करें
अब कंप्यूटर को जब भी ऑन करोगे ऑन होते ही आपका नाम लेगा, अभी अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करके एक बार चेक कर सकते हो।
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो प्लीज लाइक करें शेयर करें कमेंट करे
No comments:
Post a Comment