हार्ड डिस्क पासवर्ड रिमूव(Remove) कैसे कर सकते है


             हार्ड डिस्क (Hard Disk) पासवर्ड कैसे हटाये: 









एक बार हार्ड डिस्क में पासवर्ड लगाने के बाद अगर आपको अपने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क से पासवर्ड को हटाना है यानि की डिलीट करना है तो इसके लिए आपको सारा स्टेप सेम करना है जैसे आपने हार्ड डिस्क पासवर्ड (Hard disk password) लगाने के लिए किया था तो जैसे ही आपके सामने विंडो पासवर्ड ओपन होगा तो यहाँ पर आपके तिन बॉक्स मिलेंगे तो पहले बॉक्स में आपको अपना हार्ड डिस्क ड्राइव पासवर्ड डालना है और उसके बाद बाकी तो बॉक्स में बस एंटर एंटर दबाके के बॉक्स को ब्लांक छोड़ना है और इसके बाद कंटिन्यू पे क्लिक कर के सेटिंग को सेव करदेना है और अपने सिस्टम को रीस्टार्ट करदेना है तो आपके हार्ड डिस्क से पासवर्ड रिमूव हो जायेगा.





तो इस तरह आप अपने कंप्यूटर हार्ड डिस्क में पासवर्ड लगास सकते है और अगर आप इस पासवर्ड को हटाना चाहते है तो वो भी आप आसानी से कर सकते है.


अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो प्लीज लाइक करें शेयर करें कमेंट करे 











No comments:

Post a Comment