अपनी पेनड्राइव को कैसे करें लॉक


 हैलो दोस्तों मै आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूं अपनी पेनड्राइव को कैसे करें लॉक ? 



1.  सबसे पहले अपने पेनड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करें। फिर माय कंप्यूटर में जाकर पेनड्राइव पर राइट क्लिक कर दें। अब जो उपलब्ध विकल्प आपके सामने होंगे उनमें से टर्न ऑन बिटलॉकर को सेलेक्ट करें




2.ऐसा करने के बाद एक विंडो खुल जाएगा और उसके बाद अन्य विंडो और खुलेगा और फिर खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा।

3.फिर कुछ आप्शन आएंगें, उनमें से बताएं विकल्प को चुनें, फिर इसके बाद एक अन्य विंडो खुलेगा, इसमें से आपको ‘यूज ए पासवर्ड टू अनलॉक द ड्राइव’ के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

4.इसके बाद एक खाली बॉक्स दिखाइ देगा, इस खाली बॉक्स में दो बार आपको पासवर्ड लिखना है।

5.फिर आपके सामने की ओर एक नया विंडो खुल जाएगा, इसमें bitlocker recovery key को सुरक्षित करने के लिए बोला जाएगा।

6.इसे कहीं लिख लें या नोटडाउन कर लें, जब आप पासवर्ड भूल जाएंगे तो यह काम आएगा। फिर जो भी आप्शन आपके सामने आएंगे, उनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर लें।



7.आपके सामने दो आप्शन आएंगे, इनमें से दूसरे आप्शन को चुनें। ऐसा करने के बाद कंप्यूटर आपसे लोकेशन पूछेगा, जहां आप इसे सेव कर सकें। आप अपनी पसंदानुसार लोकेशन का चयन करें।
8.जब आप सेव कर देंगे फिर आपको नेक्स्ट का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।

9.अब एक विंडो उपलब्ध होगा, दोबारा नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।

10.यह जो नइ विंडो ओपन हुइ है, इस नइ विंडो में ‘स्टार्ट इनक्रिप्टिंग’ पर क्लिक कर दें।

11.फिर इन्क्रिप्शन स्टार्ट हो जाएगा और एक बार दिखाइ देगा।

12.थोड़ी देर तक का समय लगेगा और फिर यह पूरा हो जाएगा, फिर जैसे ही यह पूरा हो जाए आप इसे क्लोज कर दें।


13.इसके बाद अपने पेनड्राइव को डिसकनेक्ट करके दोबारा से कंप्यूटर से कनेक्ट कर दें।

14.फिर पेनड्राइव पर डबल क्लिक करके आपसे इसे अनलॉक करने के लिए पासवर्ड पूछा जाएगा।

15.अब आप पासवर्ड एंटर करके इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।


    अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो प्लीज लाइक करें शेयर करें कमेंट करे









No comments:

Post a Comment